India News (इंडिया न्यूज़), MP Poltices, सतना : मध्यप्रदेश के सतना में इनकम टैक्स विभाग ने तीन बड़े कारोबारियों के आवास और ऑफिसों में छापा मारा है। कोयला कारोबारी मोतीलाल गोयल के आवास पर छापा, एकाउंटेंट राजेश गुप्ता के आवास पर छापा और कर सलाहकार नितिन और पंकज डांगा के आवास और ऑफिस में छापा मारा है।
मामला आय से अधिक संपत्ति का बताया जा रहा है। जो कोयला और टीएमटी सरिया से जुड़ा है। जिसके चलते इनकम टैक्स विभाग ने शहडोल और सतना में छापा मारा है। इसी बीच जानकारी मिली है कि केसव सिंह और मोतीलाल गोयल को व्यापारिक पार्टनर है
जानकारी मिली है कि सतना में मोतीलाल गोयल के कोयला के साथ साथ पापर्टी डीलिंग और ट्रांसपोर्ट का बहुत बड़ा कारोबार है। तो वहीं बताया जा रहा है कि यह पूरा कारोबार राजेश गुप्ता देखते है।
ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश की रहने वाली छात्रा ने कोटा में किया सुसाइड!