होम / IND vs AUS: स्पिन के सामने भारतीय बल्लेबाज फेल,109 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, ऑस्ट्रेलिया 47 रन आगे

IND vs AUS: स्पिन के सामने भारतीय बल्लेबाज फेल,109 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, ऑस्ट्रेलिया 47 रन आगे

• LAST UPDATED : March 1, 2023

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर ही सिमट गई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 47 रन की बढ़त है।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया था फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित और गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। कप्तान रोहित बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 12 रन के स्कोर पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। गिल 21, पुजारा एक और कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस खाता भी नहीं खोल पाए। भरत ने 17 और अक्षर ने 12 रन की पारी खेल भारत को थोड़ी बेहतर स्थिति में पहुंचाया। अश्विन तीन रन बनाकर आउट हुए और उमेश ने 17 रन की पारी खेल भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। सिराज खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए और भारतीय पारी 109 रन पर सिमट गई।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 47 रन आगे
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 12 रन पर गिर गया था। रवींद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड को विकेटों के सामने फंसा कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी। हालांकि, इसके बाद ख्वाजा और लाबुशेन ने 96 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में काफी आगे कर दिया। लाबुशेन 31 और ख्वाजा 60 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान स्मिथ ने 26 रन बनाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब सात और कैमरून ग्रीन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 47 रन की बढ़त मिल चुकी है। भारत के लिए सभी चार विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए हैं।

भारतीय टीम ने डीआरएस का किया खराब इस्तेमाल
भारतीय टीम ने इस मैच में डीआरएस का बहुत खराब इस्तेमाल किया। रोहित शर्मा ने लगातार खराब रिव्यू लिए और भारत ने दो रिव्यू बहुत जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने सही मौके पर रिव्यू नहीं लिया और लाबुशेन बच गए। इस समय वह सात रन पर थे और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38 रन था। लाबुशेन ने कुल 31 रन बनाए और मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में ले गए। अगर 38 रन पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरता तो मैच के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सिमट सकती थी और बड़ी बढ़त लेने से चूक सकती थी।