India News (इंडिया न्यूज़), Dabra’s Khali, डबरा: एमपी के डबरा के एक युवक को इंडिया नयूज़ ने पहचान दिलाई। जिसके बाद अब उस युवक को बॉलीवुड की फिल्मों में काम मिलने लगा। हम बात कर रहे हैं, डबरा के ग्राम धिरोरा के रहने वाले मोहन गुर्जर की। जो अब से कुछ समय पहले तक डबरा की गली-गली में घूमता था और उसकी कद काठी की वजह से लोग उसे डबरा का खली कहते थे। इसी बीच इंडिया न्यूज़ की नज़र मोहन की कद काठी के ऊपर पड़ी तभी इंडिया न्यूज़ ने अपने चैनल में गली-गली घूम रहा डबरा का खाली नाम से एक खबर प्रकाशित की थी।
खबर चलने के बाद मोहन दुनिया की नजर में आया और और रॉयल टाइगर बाउंसर सर्विस के संचालक लालू राजावत की नज़र मोहन के ऊपर गई उन्होंने मोहन को अपनी सिक्योरिटी एजेंसी में जगाह दे दी।
बता दें कि लालू राजावत बाउंसर सर्विस चलाने के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों के लिए लोकेशन सेट करना और और शूट करने आने वाली यूनिट को सिक्योरिटी प्रोवाइड करने का काम करते हैं। वहीं से मोहन का बॉलीवुड का सफर प्रारंभ हुआ जब सिक्योरिटी के तौर पर काम कर रहे मोहन पर फ़िल्म डायरेक्ट की नजर पड़ी और मोहन को फिल्म में काम करने के लिए चुन लिया गया।
जानकारी मिली है कि मोहन स्त्री 2 फिल्म में सिर कटे भूत के मुख्य किरदार में नजर आएंगे। साथ-साथ मोहन ने अन्य फिल्में और वेब सीरीज में भी काम करना प्रारंभ कर दिया है। जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिनमें मोहन सनी देओल रितिक रोशन अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टारों के साथ नजर आएगा।
वहीं पर बात करें तो मोहन के परिवार वालों ने भी इंडिया न्यूज़ का आभार व्यक्त किया है और कहां है कि जिस मोहन को वह कद काठी की वजह से घर परिवार में फालतू व्यक्ति समझते थे। आज उन्हें उस मोहन पर गर्भ महसूस हो रहा है और यह सब हुआ है मीडिया (इंडिया न्यूज़) की बदौलत जिन्होंने मोहन को दुनिया की नज़र में लाया।
मोहन के साथ धिरोरा-डबरा गांव आए फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों ने भी मोहन की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की और मोहन के साथ-साथ डबरा के आसपास के ग्रामीणों ने भी फिल्म उद्योग के लिए जगह चुनी। भविष्य की फिल्मों की शुटिंग के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है।
जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही ग्वालियर क्षेत्र अपनी ऐतिहासिक इमारतों और प्रभावशाली फिल्मांकन स्थानों के साथ बॉलीवुड के पटल पर भी होगा। जहां भविष्य की फिल्में फिल्माई जाएंगी।
Also Read: