होम / Indore: इंदौर मेें चलेगी 150 मीटर लंबी चार कोच वाली मेेट्रो , ट्रेन में बैठ सकेंगे 250 से ज्यादा यात्री

Indore: इंदौर मेें चलेगी 150 मीटर लंबी चार कोच वाली मेेट्रो , ट्रेन में बैठ सकेंगे 250 से ज्यादा यात्री

• LAST UPDATED : February 19, 2023

इंदौर: मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में अगस्त माह में मेेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन होगा। इंदौर मेें चार कोच वाली लाइट मेट्रो चलेगी। बताया जा रहा है जिसकी लंबाई 150 मीटर होगी। मेेट्रो ट्रेन में 250 से ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे। अभी के लिए दो मेट्रो ट्रेन चलेगी, आगे आवश्यकता के हिसाब से इनकी संख्या बढाई जाएगी। मेट्रो ट्रेन गांधी नगर में तैयार किए जा रहे हैं और स्टेशन की क्षमता 27 मेट्रो ट्रेन की रखी गई है।

जिंदल स्टील कंपनी कर रही है पटरियों का निर्माण

बता दे पटरियों का निर्माण जिंदल स्टील कंपनी कर रही है और बड़ौदा में हो रहे कोच निर्माण को देखने इंदौर के अफसर जाने वाले हैै। कोच की सप्लाई फरवरी के अंत तक होगी। उसके बाद तकनीकी काम पांच माह में पूरे करने का लक्ष्य बनाया गया है।

स्टेशन की जानकारी देनै के लिए लगेंगे सेंसर

कहा जा रहा है कि सारे मेेट्रो स्टेशन पर सेंसर लगाए जायेंगे, जिससे की मेट्रो के अन्दर बैठे यात्रियों को स्टेशन की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। स्टेशन का काम गुजरात के गांधी नगर में हो रहा है। यहां एक प्लेटफार्म भी तैयार हो रहा है। जिसमे माध्यम से मेट्रो ट्रेन ट्रेक पर आएगी। अगले सप्ताह से पटरियां भी आना शुरू हो जाएगी। उसे ट्रेक पर बिछाने का काम मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है। सितंबर तक सरकार ने ट्रायल रन की समयसीमा तय की है।

सितंबर मेें छह किलोमीटर वाले हिस्से में होगा ट्रायल रन

गौरतलब है कि इस वर्ष मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव से पहले ही सरकार भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन चलाना चाहती है। बता दे सितंबर माह में ट्रायल रन छह किलोमीटर वाले हिस्से में होगा। अफसर उसके निर्माण पर ही जोर दे रहे है। मेट्रो ट्रेन कार्पेरेशन के एमडी मनीष सिंह के अनुसार समयसीमा मेें काम पूरा हो, इसलिए रात में भी काम चल रहा है। निर्माण एजेसियों ने भी वर्कफोर्स में वृदि्ध की है। अभी 17 किलोमीटर के हिस्से में पिलर निर्माण और उन पर सेगमेट जोड़ने का काम जारी है।

प्रवासी सम्मेलन के कारण रुका था काम

बता दे इंदौर में पहले चरण में 31 किलोमीटर के ट्रेक में एयरपोर्ट से सुपर कारिडोर, भंवरासला, सुखलिया ग्राम चौराहा, रेडिसन चौराहा, खजराना, पलासिया और एमजी रोड का हिस्सा शामिल है। अभी 17 किलोमीटर हिस्से में ही काम चल रहा है। निर्माण पूर्ण करने की प्राथमिकता एयरपोर्ट से रेडिसन चौराहे वाले हिस्से में दी जा रही है। इस हिस्से में निर्माण पूरा होने के बाद मध्य हिस्से में काम शुरू होगा। इसके लिए अफसरों ने सर्वे शुरू कर दिया हैै। प्रवासी सम्मेलन के कारण मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कुछ हिस्सों मेें रुका था, लेकिन अब काम ने फिर तेजी पकड़ ली है।