India News(इंडिया न्यूज़),Indore Ayodhya Train: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को आयोजित होने वाला है। जिसमें देशभर से कई अतिथि शामिल होंगे। देशभर से अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन चलेगी। पश्चिम रेलवे ने भी अपने मंडलों से आस्था ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। फरवरी महीने के पहले हफ्ते में इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चलेगी।
फरवरी से मार्च तक देशभर से आस्था ट्रेन चलाई जाना है। इसको लेकर पश्चिम रेलवे द्वारा भी तैयारी शुरू कर दी गई है। फरवरी महीने में इंदौर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी करने के आदेश जारी कर दिए है। इंदौर से 3 फरवरी के आसपास स्पेशल ट्रेन नान एसी कोच के साथ चल सकती है।
फरवरी महीने में स्पेशल ट्रेनें इंदौर के साथ ही भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत से चलाई जाना है। विगत दिनों चेयरमेन रेलवे बोर्ड और चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर द्वारा वीसी के माध्यम से आस्था ट्रेन चलाने के लिए बैठक हुई है। शुरूआत में पश्चिम रेलवे की पांच लोकेशन से ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…