होम / इंदौर: पैसों का लालच देकर करवा रहा धर्मांतरण, कहा-प्रभु यीशु की शरण में आ जाओ,नहीं तो तड़प-तड़प कर मरोगे

इंदौर: पैसों का लालच देकर करवा रहा धर्मांतरण, कहा-प्रभु यीशु की शरण में आ जाओ,नहीं तो तड़प-तड़प कर मरोगे

• LAST UPDATED : March 24, 2023

(Indore Hindu Christian Conversion Case) इंदौर के खुड़ैल इलाके से एक अजीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 23 मार्च को कम्पेल चौकी इलाके में 24 से अधिक लोगों को एक घर में इकट्‌ठा कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया है। आरोपी ने लोगों को कहा कि ‘हिंदू धर्म नीच है। हिंदू धर्म का विकास नहीं हो पाएगा। यहां कभी सुखी नहीं रह पाओगे। प्रभु यीशु ने यह संदेश दिया है। उनकी शरण में आने से सब ठीक होगा। प्रभु यीशु ही सत्य है। उनकी शरण में आ जाओ। नहीं तो तड़प-तड़प कर मरोगे। कुछ समय बाद बहुत बीमारियां आने वाली हैं। प्रभु यीशु ने सभी के लिए स्वर्ग की सीढ़ी भेजी है। ईसाई मिशनरी में सबका स्वागत है।’

  • पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
  • कैसे आया मामला

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सेलानी गांव के रहने वाले राहुल पर धर्मांतरण करने और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये शिकायत गोपाल कनोसिया के पुत्र रोहित ने शिकायत की थी। वैसे तो आरोपी राहुल गांव में ही खेती के व्यवसाय से जुड़ा है। आज गांव वाले आरोपी राहुल को लेकर खुड़ैल थाना पहुंचे थें। जिसके बाद उनके उपर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

कैसे आया मामला

राहुल लोगों से कहता था कि जो भी परिवार ईसाई धर्म अपना लेगा, उसके परिवार वालों को एक लाख रुपए, मिशनरी स्कूल में फ्री एजुकेशन और अस्पताल में मुफ्त उपचार दिया जाएगा। जब रोहित से भी ये बाते कही गयी तो रोहित ने यहां रुकने से मना कर दिया। जिससे राहुल और उसके टीम लोग गुस्सा गए। जिसके बाद रोहित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।