होम / Indore Corona update: शहर में पिछले 24 घंटे में मिला1 पॉजिटिव मरीज, लोगों में बूस्टर डोज को लेकर देखी गयी तेजी, लोगअस्पतालों में फोन करके बूस्टर लगवाने की कर रहे है बात

Indore Corona update: शहर में पिछले 24 घंटे में मिला1 पॉजिटिव मरीज, लोगों में बूस्टर डोज को लेकर देखी गयी तेजी, लोगअस्पतालों में फोन करके बूस्टर लगवाने की कर रहे है बात

• LAST UPDATED : December 24, 2022

Indore Corona update: पहली और दूसरी लहर में मध्यप्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा करोना के पॉजिटिव मामले सामने आए थे कोरोना के चलते जिंदगी गवाने वालों की फेहरिस्त भी इंदौर शहर में ही सबसे ज्यादा थी शहर में उस वक्त भय और आशंका का माहौल लगातार बना था लेकिन पिछले कुछ महीनों से शहर अपने सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रहा था कि अचानक तीसरी लहर की दस्तक में शहर के स्वास्थ्य अमले और लोगों को सचेत कर दिया है।

हालाकी सड़कों पर लोग अब भी मास्क लगाए नजर नहीं आते है। लेकिन अस्पतालों में लोग मास्क लगाकर ही पहुंच रहे हैं। शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में जहां ऑक्सीजन प्लांट से उनकी मॉक ड्रिल हो चुकी है और उनके सुचारू रूप से चलने पुष्टि की जा चुकी है। बूस्टर डोज को लेकर लोगो में थोड़ी उदासीनता थी। लेकिन अब शहर में लोग खुद अस्पतालों में फोन करके बूस्टर लगवाने की बात करते नजर आ रहे हैं।

शहर के लाल अस्पताल में आज सुबह से करीब 100 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाने के लिए फोन किया है। हालांकि इंदौर शहर में अभी फिलहाल कोविशील्ड बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं है। लेकिन को वैक्सीन का बूस्टर डोज की उपलब्धता है स्वास्थ विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों के अंदर कोवी शील्ड की उपलब्धता भी हो जाएगी