India News (इंडिया न्यूज़),Indore Crime: इंदौर शहर से हैरतअंगेज मामला सामने आयाा है। जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी। खाकी वर्दी पहन कर लाखों की लूटपाट को अंजाम दिया है। एक मामले में दो पुलिसकर्मियों को ही आरोपी बनाया गया है। पुलिसकर्मियों के नाम योगेश सिंह चौहान और दीपक यादव हैं। ये दोनों पुलिसकर्मी चंदननगर थाने में पदस्थ हैं। इन्होंने एक बस से 14 लाख रुपए की लूटपाट की। अभी दोनों पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को अंकित जैन ने थाने पर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर की रात करीब 10.30 बजे पंजाब बस ट्रेवल्स के ड्राइवर को मेरे सहयोगी भाविक पटेल ने बंद पैकेट दिया। इसमें 14 लाख रुपए थे। ये 14 लाख रुपए कन्हैयालाल पटेल अहमदाबाद वाले को देने के लिये दिए गए थे। दो दिन बाद कन्हैयालाल पटेल ने अंकित को फोन कर बताया कि बस ड्राइवर ने उन्हें कोई रुपए नहीं दिए है।
जिसके बाद बस चालक को कॉल किया तो वह बंद मिला। इस मामले में चंदन नगर पुलिस ड्राइवर तिवारी को बुधवार को थाने लेकर आई। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि उसकी बस पर दो पुलिसकर्मी आए और पार्सल उठाकर ले गए। जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने सभी को थाने बुलाया और पूछताछ की गई। इस दौरान ड्राइवर ने दोनों पुलिसकर्मी दीपक और योगेश की पहचान कर ली।
दोनों से पुलिस अधिकारियों ने बीती देर रात पूछताछ की लेकिन उन्होंने रुपए अपने पास होने की बात से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस के सख्ती करने पर दोनों सिपाही ने अपना जूर्म कबूल कर लिया और कहा कि गलती हो गई है। डीसीपी के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। 14 लाख रुपए बरामद करने के लिए पुलिस दोनों ही आरोपियों की न्यायालय से रिमांड मांग सकती है।
ये भी पढ़ें :