होम / Indore Crime: इंदौर में पुलिस के साथ मुठभेड़, 1 के पैर में लगी गोली, 2 शूटर गिफ्तार

Indore Crime: इंदौर में पुलिस के साथ मुठभेड़, 1 के पैर में लगी गोली, 2 शूटर गिफ्तार

• LAST UPDATED : May 15, 2024

India News MP(इंडिया न्यूज़), Indore Crime: इंदौर में पुलिस ने 2 दिन पहले हुई एक हत्या के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। आजाद नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कनाड़िया इलाके में अग्रवाल स्कूल के पीछे है। आरोपी का नाम वशीम उर्फ शाकिर पिता जाकिर है। शाकिर के साथ एक और शूटर अमन शाह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने शाकिर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है, उसके पैर में गोली लगी है।

आरोपी वाशिम ने 2 दिन पहले आजाद नगर में रहने वाले मोईन खान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोईन खान 12वीं कक्षा का छात्र था। आजाद नगर में नूरानी मस्जिद के पास आरोपियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस जांच में पता चला था कि मृतक मोईन के मंझले भाई मुबस्सिर ने उसकी मर्जी के खिलाफ खजराना इलाके के आरिफ खिलजी की बेटी से शादी की थी। इससे नाराज होकर आरिफ खिलजी ने मोईन पर हमला करवा दिया। उसकी हत्या में आरिफ निवासी स्काई अपार्टमेंट स्नेहलतागंज, नाहिद जाटू निवासी खजराना, यूसुफ अंसारी निवासी बड़वाली चौकी और वसीम निवासी खंडवा शामिल हैं।

3 लाख रुपये देकर हत्या करायी गयी थी

पुलिस ने बताया कि जब मोईन की हत्या हुई तो अमन शाह बाइक चला रहा था और शाकिर ने मोइन पर गोली चलाई थी। शाकिर के खिलाफ चंदन नगर थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं। आरिफ खिलजी ने तीन लाख रुपये देकर शाकिर की हत्या कराई थी।

मुखबिर ने सूचना दी थी

मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि आरोपी कनाड़िया इलाके में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही वशीम और उसका साथी दोनों भागने लगे। इस दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जो TI के कान के पास से गुजर गई। इसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो आरोपी के पैर में लगी।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT