होम / Indore Crime: इंदौर में अवैध चाइल्ड होम का पर्दाफाश, 2 दर्जन से ज्यादा लड़कियों को छुड़ाया

Indore Crime: इंदौर में अवैध चाइल्ड होम का पर्दाफाश, 2 दर्जन से ज्यादा लड़कियों को छुड़ाया

• LAST UPDATED : January 13, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Indore Crime: मध्य प्रदेश में अवैध चाइल्ड होम पर सीएम मोहन सख्त है। जिसा असर भी दिखने लगा है। इंदौर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने एक अवैध बाल गृह को सील किया है। वहां से करीब 2 दर्जन से अधिक बच्चों को छुड़ाया। इन बच्चों की मेडिकल जांच की गई है। प्रशासन अब इनकी देखभाल अपनी निगरानी में करेगा।

बिना अनुमति के चलाया जा रहा बालगृह

बता दें कि इंदौर में शुक्रवार शाम को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने विजय नगर क्षेत्र स्थित एक बाल गृह का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि वह बाल गृह बिना अनुमति के चलाया जा रहा था। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा इस बाल गृह को सील किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जूनी इंदौर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) घनश्याम धनगर के नेतृत्व में महिला और बाल विकास विभाग, शिक्षा बाल विभाग, कल्याण समिति और बाल संरक्षण की संयुक्त टीम के अधिकारियों ने शुक्रवार को विजय नगर क्षेत्र में वात्सल्यपुरम बाल आश्रम का अचानक से निरीक्षण किया.

बाल गृह को किया गया सील

निरीक्षण के दौरान पाया कि बालगृह में रहने वाली 25 बालिकाएं संस्था में पंजीकृत हैं, जिनकी उम्र 12 साल से कम है। जिनमें 5 लड़कियां अनाथ हैं। किशोर न्याय अधिनियम की धारा 41 के तहत संस्था के पंजीकरण का कोई दस्तावेज नहीं मिला, न ही घर चलाने की कोई अनुमति दी। सुरक्षा दस्तावेज में भी कई कमियां पाई है। साथ ही अधिकारियों ने संस्था के सभी दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए। बच्चों को छुड़ाने के बाद उस बालगृह को सील कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :