India News(इंडिया न्यूज़),Indore Crime: इंदौर से लवजिहाद का मामला सामने आया है। 10 सालों से पति से अलग रह रही महिला से हिंदू बनकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोपित ने शादी का वादा कर कई सालों तक दुष्कर्म किया। जब महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा तो इसके लिेए उसे मुस्लिम बनना पड़ेगा, बुर्का पहनना पड़ेगा और नमाज भी पढ़नी होगी।
इंदौर शहर की महिला शनिवार रात बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर आरोपित के लिए मामला दर्ज करवाया। महिला मेट्रिमोनियल साइट संचालित करने वाली संस्था में नौकरी करती है। महिला ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2019 में आशीष नामक युवक से परिचय किया गया था। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। एक साल बाद आशीष ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। पीड़िता के साथ संबंध बनाए।
कुछ समय बाद महिला को पता चला कि आशीष नाम से मिलने वाला युवक असल में मुस्लिम है। उसका असली नाम फरमान है। उसकी शादी भी हो रखी है। पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो उसने धर्म परिवर्तन करने के लिेए दवाब बनाया। जिसके बाद महिला हिंदू संगठन के संपर्क में आई और पूरी घटना बताई।
साथ ही उसने बताया कि 2 फरवरी को फरमान के पिता मुबीन, बहन जेबा ने बातचीत के लिए एबी रोड बुलाकर और धमकाया। उसने पुलिस को फोन मिलाया तो फोन फेंक दिया। फरमान तो मां के सामने ही चाकू लेकर फ्लैट में घुसा। उसने कहा कि मैं पत्नी बना लूंगा, मुसलमान में दो-तीन पत्नियां रखते हैं, तुम्हें मुसलमान बनना पडेगा।
ये भी पढ़ें :