होम / Indore news: छह साल की बच्ची ने इंडियाज स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के नेशनल राउंड में बनाई जगह

Indore news: छह साल की बच्ची ने इंडियाज स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के नेशनल राउंड में बनाई जगह

• LAST UPDATED : May 18, 2022

इंडिया न्यूज़, Indore news:  इंदौर की एक छोटी सी बच्ची ने वो कमाल कर दिखाया है जिसे करने में लोगों को बरसों लग जाते है । महज छह साल की उम्र में रामायण-महाभारत जैसे ग्रंथ पढ़ चुकी है। लड़की का नाम है ऑरा अंकुर कुलीन । ये बच्ची पहली कक्षा में शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। अपने टैलेंट की वजह से ऑरा ने इंडियाज स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के नेशनल राउंड में जगह बनाई है।

बता दें कि नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में बच्चे अपने स्तर पर हिस्सा लेते हैं। इसमें स्कूल की तरफ से भी नाम बुलवाए जाते हैं। प्रतियोगिता में बच्चों को अंग्रेजी के कई शब्द दिए जाते हैं। प्रतिभागियों को उसी वक्त उन शब्दों की सही स्पेलिंग बताना होती है। इसमें अंग्रेजी के साथ अन्य भाषाओं के शब्द भी पूछे जाते हैं।

कुछ दिन पहले इस प्रतियोगिता का रीजनल राउंड खत्म हो चुका है। इसका नेशनल राउंड अब जून में होगा। इस प्रतियोगिता में इंदौर के शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली ऑरा अंकुर कुलीन और पांचवीं के श्रेष्ठ जोशी का चयन हुआ है। देशभर से 12 बच्चे इस राउंड के लिए चुने गए हैं। मप्र से ऑरा और श्रेष्ठ का चुनाव हुआ है।

पढ़ने की शौकीन है ऑरा

अपनी उम्र के लिहाज से ऑरा की उपलब्धि को आश्चर्य ही माना जाएगा। छह साल की उम्र में ऑरा रामायण-महाभारत जैसे ग्रंथ पढ़ चुकी है। आगे चलकर वह किताब भी लिखना चाहती है। रीजनल राउंड जीतने के बाद अब वे नेशनल की तैयारी में जुट गई है।

ऑरा के अनुसार उसे किताबें पढ़ने का शौक है। वह अब तक 400 किताबें पढ़ चुकी हैं। जिनमें सुधा मूर्ति और रस्किन बांड जैसे लेखकों की किताबें भी शामिल हैं। घर में उनकी अपनी लाइब्रेरी है, जिसमें उनके माता-पिता ने कई विषयों की किताबें सहेज रखी हैं और ऑरा का ज्यादातर समय यहीं, इन्हीं किताबों को पढ़ते हुए बीतता है। ऑरा के पिता कर्नल अंकुर कुलीन ने बताया कि ऑरा अंग्रेजी साहित्य के अलावा भारतीय ग्रंथ भी पढ़ती है।

ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

ये भी पढ़े:  गुना कांड के आरोपियों को गृह मंत्री की नसीहत समपर्ण कर दें

ये भी पढ़े:  बीजेपी साफ कर रही है कांग्रेस का पाप : उषा ठाकुर

ये भी पढ़े:  मध्य प्रदेश के मंडला में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: