होम / Indore News: इंदौर में 17 साल की लड़की की हार्ट अटैक से हुई मौत 

Indore News: इंदौर में 17 साल की लड़की की हार्ट अटैक से हुई मौत 

• LAST UPDATED : December 21, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Indore News: इंदौर से हैरतअंगेज खबर सामने आई है। जहां 17 साल की लड़की की मंगलवार रात अपने इंदौर स्थित घर पर खाना खाने के तुरंत बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। युवती के सीने में दर्द और घबराहट के बाद मौत हो गई। अभी हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी। लेकिन लक्षणों के हिसाब से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। यह भी बताया गया है कि युवती B.A की छात्रा थी। बेटी की मौत के बाद परिवार सदमें में डूबा है। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है।

घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत (Indore News) 

बता दें कि यह घटना शहर के मल्हारगंज थाना इलाके के रामबली नगर की है। 17 साल की संजना यादव को घबराहट और सीने में शिकायत के बाद बीती रात परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई । बता दें कि संजना के पिता का नाम चंपालाल यादव है जो लोडिंग ऑटो चलाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। संजना बड़ी बेटी थी जो पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी करना चाहती थी।

एक्सपर्ट ने कहा…

एक्सपर्ट का कहना है कि “यह जांचने की जरूरत है कि क्या उनमें उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल या असामान्य कोरोनरी धमनियों जैसे पहले से कोई जोखिम कारक थे। यदि उनमें इनमें से कोई भी कारक था, तो ठंड का मौसम स्थिति को खराब कर सकता है।” कहा। उन्होंने कहा, अगर हृदय की मांसपेशियां स्वाभाविक रूप से कमजोर हैं, या विद्युत संचालन प्रणाली (जो लयबद्ध धड़कन को नियंत्रित करती है) में कोई समस्या है, तो इससे दिल का दौरा भी पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox