India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में एक हादसा हो गया है। जहां नई ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई है। रेलवे ने इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए है। मृतका का नाम बबली और राधिका दोनों की उम्र 17 साल बताई जा रही है।
बता दें कि दोनों छात्राएं 10वीं क्लास में पढ़ती थीं और वह कोचिंग से लौट रही थीं। यह हादसा सांवेर-केलोद रेलवे ट्रैक पर चल रहे ट्रायल रन के दौरान हुआ है। वहां नई ट्रेन का ट्रायल पहली बार इस ट्रैक पर किया जा रहा था। इसी दौरान क्रॉसिंग पर छात्राएं ट्रैक पार करने लगीं और ट्रेन की चपेट में आने से दोनों छात्राओं की मौत हो गई है।
इंदौर रेलवे लाइन पर लक्ष्मीबाई नगर और मांगलिया के बीच ट्रायल रन में दो बच्चियों के निधन की दुखद सूचना मिली! मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
इस दुर्घटना की पुख्ता जांच प्राथमिकता से होनी चाहिए. रेलगाड़ियों के ट्रायल रन की सूचना भी पहले से ही प्रसारित की…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 28, 2023
इस दर्दनाक हादसे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर इस दुर्घटना की पुख्ता जांच करने की मांग की है। साथ ही दोनों मृतकों के परिवार के साथ जीतू पटवारी ने शोक संतप्त संवेदना व्यक्त की गई है। आपको बता दें कि दोनों छात्राओं के कोचिंग से लौटते समय हादसा हुआ। इस हादसे के दौरान दोनों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: