India News(इंडिया न्यूज़), Indore News: इंदौर के पास धार जिले में मधुमक्खियों के काटने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। वह अपनी मां और बड़े भाई के साथ खेत पर जा रहा था, उसी समय मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। गांव वालों ने बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन इंदौर के अस्पताल में मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया।
बता दें जानकारी के मुताबिक ये मामला धार जिले के लुनेरा गांव का है। मां अंजू बाई भवेल अपने पांच साल के बेटे आर्यन और तीन साल के बेटे रविंद्र के साथ खेत पर जा रही थी। तभी खेत पर जाते समय पास के एक पेड़ पर बड़ी संख्या में मौजूद मधुमक्खी के झुंड ने मां और दोनों बच्चों पर हमला किया। उनकी मां ने बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बड़ी संख्या में मधुमक्खियां बच्चों के शरीर से चिपक गई। बाद में आसपास मौजूद गांव वालों ने धुआं कर के मधुमक्खियों के झुंड से भगाया लेकिन तब तक मधुमक्खियां बच्चों को काट चुकी थी।
तीनों घायल लोगों को मनावर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। उसके छोटे बेटे रविंद्र को 500 से ज्यादा मधुमक्खियों ने काट लिया। उनकी हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल से इंदौर के MY अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान तीन साल के रविंद्र की मौत हो गई, वहीं 5 साल का आर्यन अस्पताल में भर्ती है।
Also Read: MP Election 2023: चुनावी मैदान में उतरीं CM शिवराज की पत्नी, बेटे ने भी दिया साथ