India News MP ( इंडिया न्यूज ), पुलिस के अनुसार आरोपी का एक इंटरव्यू में सिलेक्शन नहीं हुआ तो उसने गुस्से में धमकी भरा मेल कर दिया । खुलासा में ये पता चला की उसने सिर्फ दहशत फैलाने के लिए आईआईटी को ई मेल किया था। वहीं पुलिस बाद में इस मामले का खुलासा करेगी। तो वहीं आरोपी की गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि की है।
आईआईटी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपित का नाम चेतन सोनी है। आरोपित उज्जैन जिले के बड़नगर का निवासी बताया गया है। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि आरोपी ने नौकरी नहीं मिलने पर आईआईटी इंदौर में बम रखने और संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल किया। इसके बाद आईआईटी सिमरोल में धमकी भरा ई-मेल करने वाले आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जाता है कि आरोपित ने नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर इस तरह का मेल कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एमसीए किया है। उसने किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसके हाथ निराशा लगी। इसके बाद उसने एक फर्जी आईडी बनाई और बम ब्लास्ट की धमकी भरा ई मेल कर दिया। केवल दहशत फैलाने के लिए ही युवक ने ऐसा किया था।
Related Story: Sagar Murder Case: घर में मिले खून से लथपथ मां और दो बेटियों के शव, हत्या का शक
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…