India News(इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक रील बना रहा है। वह रील बनाने के लिए बंदर को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है, जिससे बंदर नीचे गिर जाता है। इस मामले की जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी से की गई जिसके बाद वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर पंद्रह सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। यह बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर के पास तिंछा फॉल में बनाया गया है, लेकिन इसे कब शूट किया गया, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
बता दें कि वीडियो में एक बंदर रेलिंग पर बैठा नजर आ रहा है। एक युवक कुछ खाने का सामान लेकर उसके पास आता है। उसे देखकर बंदर भी पास आ जाता है और खाना खाने लगता है। जिसके बाद युवक अचानक से बंदर के मुंह पर तमाचा मार देता है।
Indore में Reels बनाने के लिए युवक ने किया बंदर के साथ दुर्व्यवहार pic.twitter.com/6mReHheaJt
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) December 31, 2023
लोगों ने युवक की पहचान उजागर करने पर इनाम की भी घोषणा की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वन्यजीवों को परेशान करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस घटना सामने आते ही डीएफओ सोलंकी ने मामले की जांच के लिए वन विभाग की एक टीम गठित की गई है। वन विभाग को कुछ जानकारी मिली है, लेकिन युवक की तलाश अभी जारी है। डीएफओ सोलंकी ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन और अन्य विवरण जानने के लिए एक टीम गठित की गई है।
ये भी पढ़ें :