India News (इंडिया न्यूज़), Indore News, भोपाल: नौकरी पाने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है। बता दें कि अगर आप नौकरी करना चाहते है। तो यह मौका आपके लिए ही है। अगर आपने 12वीं या ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है तो 10 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये तक की नौकरी आपको मिल सकती है।
दरअसल इंदौर में लगने वाले एक जॉब फेयर में 40 कंपनियां करीब दो हजार लोगों को रोजगार देने वाली हैं। जिसके चलते इस आयोजन में युवाओं को इंपोर्ट-एक्सपोर्ट की निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
दरअसल, 24 मई को इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने जॉब फेयर का आयोजन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसमें वर्चुअली शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के तहत उद्योगों को सिंगल क्लिक के जरिए वर्चुअली फंड ट्रांसफर भी करेंगे। इस घटना में, नौकरी चयन प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी हो जाएगी। चयनित लोगों को तुरंत नौकरी की पेशकश की जाएगी। रोजगार मेले का आयोजन लडिक वाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में किया जायेगा।
सांसद शंकर लालवानी ने युवाओं से अपील की है कि वह इस आयोजन का फायदा उठाएं। उनके मुताबिक इस आयोजन में 40 से ज्यादा कंपनियां 2,000 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती करेंगी। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर और मध्य प्रदेश में कारोबार की अथाह संभावना है। इसलिए यहां पर जॉब की जरूरत बनी रहेगी। इस आयोजन में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट की निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इससे जॉब के अलावा अपना काम करने के इच्छुक लोगों के लिए बढ़िया अवसर होगा।