होम / Indore News: इंदौर के स्कूल में क्लासमेट्स ने स्टूडेंट पर कम्पास से 108 बार किया हमला, पढ़ें हैरान कर देने वाला मामला

Indore News: इंदौर के स्कूल में क्लासमेट्स ने स्टूडेंट पर कम्पास से 108 बार किया हमला, पढ़ें हैरान कर देने वाला मामला

• LAST UPDATED : November 27, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Indore News: मध्यप्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इंदौर शहर में स्कूल में बच्चों के आपसी विवाद का मामला सामने आया है। जिसमे 3 बच्चों ने मिल कर एक बच्चे पर कम्पास से 108 बार वार किया है। उस स्टूडेंट के शरीर में 108 बार छेद कर उसे घायल कर दिया है। स्कूल में शिकायत करने पर प्रिंसिपल का कहना था कि अभी छुट्टियां लग गई है और बात को टाल दिया  गया।

ये है पूरा मामला

बता दें कि यह मामला इंदौर के एरोड्रम थाना के गरिमा विद्या विहार स्कूल का है। जहां 4 बच्चे आपस में खेल रहे थे उसी दौरान एक स्टूडेंट पर 3 बच्चों ने मिल कर हमला कर दिया और उस पर कम्पास से पूरे शरीर में 108 छेद कर दिए साथ ही पेट मे घूंसे भी मारे जिसमे बच्चा घायल हो गया। इस पूरे मामले में बच्चें के परिजनों ने स्कूल में शिकायत की तो प्रिंसीपल ने छुट्टियां लगने की बात कह कर बात टाल दी और स्कूल शुरू होने के बाद ही कार्यवाही करने के लए बोला। बच्चे के परिजन एरोड्रम थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायती आवेदन दिया।

बच्चे का मेडिकल होने के बाद कार्यवाही की बात कही बच्चे के पिता ने बताया की यह घटना बीते शुक्रवार की है। मेरा बच्चा 4th क्लास में पढता है और जिन लोगों से विवाद हुआ वह भी 4th क्लास के ही बच्चे हैं प्रिंसीपल से शनिवार को बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मंगलवार को आने की बात कही है।

Also Read: Gwalior Crime: ग्वालियर में किडनैप कर लड़की के साथ किया रेप, कांग्रेस विधायक के…