India News ( इंडिया न्यूज ),Indore News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण पतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है। हर तरफ भगवान श्री रामलला के भव्य राम मंदिर की चर्चा है। वैसे कोई भी रामकथा भक्त हनुमान के बिना अधुरी होती है। धार्मिक मान्यता है कि अयोध्या में सुरक्षा का जिम्मा हनुमानजी के जिम्मे था और वर्तमान दौर में पुलिस में हनुमानजी के आशीष के साथ ही ‘रक्षक’ की भूमिका निभा रही है।
थानों को सजाया जा रहा है। साथ ही रामभक्त हनुमान की आराधना चल रही है। कहीं रामायण तो कहीं चोला ओढ़ाया जा रहा है। 22 जनवरी को हनुमानजी खाकी धारण कर रहे हैं।
बता दें कि शहर के लगभग सभी थानों में मंदिर है और उनमें हनुमान जी विराजमान हैं। छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा पुलिसकर्मी थाने में आते ही भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने दिन की शुरूआत करता है। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन इन मंदिरों आयोजन रखे जा रहे है। बाणगंगा थाना परिसर में विराजित हनुमान मंदिर में अनोखा शृंगार किया जा रहा है। हनुमानजी को खाकी चोला चढ़ाया जा रहा है। इस दौरान हनुमानजी पुलिस अफसर की तरह दिखाई देंगे। सीने पर सीताराम और कंधे पर सितारों की जगह राम लिखा होगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…