India News (इंडिया न्यूज़), Indore News: नीट की पढ़ाई कर रहे इंदौर में एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र पढ़ाई के लिए रीवा से इंदौर आया था। अपने छात्रावास में फांसी लगाई। जांच के दौरान कमरे से मिला फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस को आर्यन के मोबाइल में उसके परिवार वालों के तकरीबन 100 मिस्ड कॉल मिले हैं। पुलिस को जांच में कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और मर्ग कायम किया है।
एडिशनल DCP जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर के समय 20 वर्षीय आर्यन पुत्र विजय तिवारी ने फांसी लगा कर अपना जीवन खत्म कर लीया। घटना नानक नगर (रोल्टा) स्थित गिरीराज छात्रावास की है। आर्यन मूलतः पोखरीटोला तहसील हुजूर (रीवा) का रहने वाला था और नीट की तैयारी के लिए इंदौर आया था। जांच में पता चला है कि आर्यन 3 दिन पहले ही इस छात्रावास में रहने को आया था। रूम पार्टनर अक्षय दोपहर के समय कोचिंग चला गया जिसके बाद आर्यन ने फांसी लगा ली।
शुरुआती जानकारी के अनुसार पता चला है कि आर्यन ने किसी दोस्त से पैसे उधार लिए थे। वो दोस्त अपने पैसे वापस लेने के लिए बार बार फोन कर रहा था, जब आर्यन उसके पैसे नहीं लौटा पाया तो उसने आर्यन के पिता को फोन कर दिया और अपने पैसे वापस मांगे। इसके बाद पिता ने आर्यन को फोन किया और मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पैसों के इसी लेनदेने के तनाव में आर्यन ने फांसी लगा ली।
Read more:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…