Indore News
India News(इंडिया न्यूज़),Indore News: आजकल बच्चों पर पढ़ाई का बोझ इतना बढ़ गया है। आए दिन छात्र-छात्राएं पढ़ाई के दबाव में खौफनाक कदम उठा लेते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इंदौर में होमवर्क पूरा न कर पाने के तनाव से गुजर रहे 13 साल के छात्र ने विद्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी।
बता दें कि स्कूल की बिल्डिंग से छात्र के छलांग लगाने की घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परदेशीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि कक्षा सात के छात्र ने अपने बयान में बताया कि वह होमवर्क पूरा न कर पाने से टेंशन में था और जिस वजह से 10 दिन से स्कूल नही जा रहा था।
उन्होंने बताया, वह घर से रोज स्कूल जाने के बहाने निकलता था और एक पार्क में जाकर बैठ जाता था। स्कूल की छुट्टी के समय दोबारा घर पहुंच जाता था। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र की अनुपस्थिति के बारे में जब विद्यालय प्रबंधन ने उसके परिजनों को जानकारी दी, तो वे गुरुवार को विद्यालय पहुंचे।.
उन्होंने बताया, ‘छात्र के पिता गुरुवार को उसके स्कूल आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही छात्र ने विद्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। द्विवेदी ने बताया कि छात्र के दोनों पैरों में चोट आई है और एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार है। थाना प्रभारी ने बताया कि विद्यालय भवन से छात्र के छलांग लगाने की घटना की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…