होम / Indore Weather Update: मौसम के बदले मिजाज गर्मी का असर हुआ कम

Indore Weather Update: मौसम के बदले मिजाज गर्मी का असर हुआ कम

• LAST UPDATED : May 17, 2022

इंडिया न्यूज़, भोपाल Indore Weather Update: पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले तीन दिनों से शहर में तेज गर्मी का असर कम हुआ हैं। दिन में उत्तर पश्चिमी तेज हवाओं के असर से तेज चुभन वाली गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है। मंगलवार को सुबह नौ बजे तक पारा 32 डिग्री तक पहुंचा, वहीं उत्तर पश्चिमी हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली।

सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 40.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार सुबह न्यनूतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था। सोमवार को शहर में तेज हवाएं भी चली थी। दिन में उत्तर पश्चिमी हवाएं दोपहर 12 से 1.30 बजे तक अधिकतम 24 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल रही है। वही दिन में औसत हवाएं 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली।

बादल छाए रहने व बूंदाबांदी होने की संभावना

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में मंगलवार को तेज गर्मी से राहत रहेगी और तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा। वर्तमान में उत्तर पश्चिमी मप्र से तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके असर से पूर्वी मप्र में बादल छाए रहने व बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि इंदौर सहित पश्चिमी मप्र में इसका कोई विशेष असर नहीं होगा।

इस प्रकार रहा सोमवार को शहरों का तापमान

प्रदेश में सोमवार को नौगांव व सीधी में अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा और यहां पर लू भी चली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में तेज गर्मी का प्रभाव कम होगा और जिलों को लू से भी राहत मिलेगी। साेमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान भिंड के गोहद में 46.4 डिग्री, नौगांव में 45.5 डिग्री, शिवपुरी में 45.3 डिग्री, सीधी में 45 डिग्री, ग्वालियर में 44.3 डिग्री, अनूपपुर में 44.3 डिग्री , देवास के कन्नौद में 44.1 डिग्री, विदिशा के कुरवाई में 44.1 डिग्री, खरगोन में 44 डिग्री, दमोह में 43.8 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 43.6 डिग्री, सिंगरौली में 43.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री, रायसेन में 43.4 डिग्री, खंडवा में में 43.1 डिग्री, सतना में 42.8 डिग्री दर्ज किया गया।

इंदौर

17 मई 40 25

18 मई 41 24

भोपाल

17 मई 44 29

18 मई 43 28

उज्जैन

17 मई 42 28

ये भी पढ़े : Startup in Indore इंदौर ने स्वयं को देश की ‘स्टार्टअप वैली’ की तरह किया है तैयार

ये भी पढ़े : PM-Modi-Launch-5G-Test-Beds पीएम मोदी ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह के अवसर पर 5जी टेस्ट बेड का शुभारंभ किया

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: