India News(इंडिया न्यूज़), Indore Zoo: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मशहूर चिड़ियाघर में अब अफ्रीका से लाए गए जेब्रा रौनक बढाएंगें। जी हां अब अफ्रीकी जेब्रा को भी देख सकेंगे। इंदौर वन्य प्राणी संग्रहालय को बीते दिन जेब्रा दिया गया। वन्य प्रणाली संग्रहालय में इस समय पर 1300 से अधिक जंगली जानवर हैं। इंदौर का चिड़ियाघर अब एमपी का पहला ऐसा चिड़ियाघर बन गया है, जहां पर खास तौर पर काली और सफेद पट्टी वाले जेब्रा होंगे।
इंदौर चिड़ियाघर को बीते दिन जेब्रा जैसे खूबसूरत जानवर की सौगात मिली है। गुजरात के जामनगर से जेब्रा को लाया गया है। जेब्रा विशेष बाक्स में पैक कर इंदौर चिड़ियाघर लाया गया। इस जेब्रा के जोड़े को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाया गया है। जिसके बदले इंदौर से जामनगर के लिए व्हाइट टाइगर वहां भेजा जाएगा। पहले चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया था कि इंदौर लाए गए जेब्रा को जामनगर से लाया है। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्रदेश में जेब्रा इंदौर में ही देखने को मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले वन्य प्राणी संग्रहालय के प्रबंधन ने एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दूसरे संग्रहालयों को एक प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव में चिड़ियाघर ने कहा था कि “उनके पास मौजूद जानवरों की लिस्ट से चिड़ियाघर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चुने गए प्राणी अपने चिड़ियाघर में ले सकते हैं। जो लिस्ट बनाई थी उसमें बाघ, शेर, हिरण, चीतल और सियार शामिल हैं. हालिया दिनों में इंदौर के चिड़ियाघर में शेर, टाइगर, हिरण, चीतल और सियार की संख्या बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें :