इंडिया न्यूज़, Indour News: मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन तलाक का अनोखा मामला सामने आया है। वोटर पर्ची मांगने पर महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया है। इसके खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है घटना इंदौर की एमआईजी कॉलोनी की है।
महिला ने शिकायत में बताया है की कि मतदान के दिन उसके पति ने उसे वोट डालने नहीं दिया क्योंकि महिला बीते 4 महीने से अपने मायके में रह रही थी। वहीं पर्ची पति के पास होने के कारण महिला घर गई और पति से मतदान की पर्ची मांगी। पति ने महिला को देखकर तीन तलाक बोलकर वैवाहिक रिश्ता खत्म कर लिया है।
जानकारी है कि पति-पत्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। पति-पत्नी से अपने नाम पर फ्लैट नाम करवाना चाहता था। पीड़िता का आरोप है कि पति लगातार मेरा फ्लैट अपने नाम करने के लिए दबाव बना रहा है।
पीड़िता ने जब फ्लैट की लिखा पढ़ी करवाने से इनकार किया तो उसका पति भड़क गया। पति ने महिला को वोटिंग पर्ची देने से इनकार करते हुए तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया।महिला ने कमिश्नर से मामले की शिकायत की है।
इंदौर कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा तथ्य के आधार पर जांच कर रहे हैं। पुलिस मौजूदा एवं पूर्व के मामलों की जांच कर रही है। बहरहाल जांच के बाद स्पष्ट होगा कि तीन तलाक का असल मामला क्या है? और इसके पीछे अहम वजह पतदाता पर्ची है या मकान का विवाद है।
ये भी पढ़े: काली पोस्टर विवाद: टीएमसी मोइत्रा के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी भाजपा
ये भी पढ़े: अमरनाथ में बादल फटने की घटना में 15 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: हरियाली तीज 2022 : हरियाली तीज में सिंधारा का क्या है महत्व
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…