होम / ‘प्राकृतिक हादसा नहीं, अफसरों की लापरवाही ने ली है 36 जानें’, हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका ! दोषीयों को सजा देने की मांग

‘प्राकृतिक हादसा नहीं, अफसरों की लापरवाही ने ली है 36 जानें’, हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका ! दोषीयों को सजा देने की मांग

• LAST UPDATED : April 6, 2023

Big accident on Ram Navami in Indore: शहर के बेलेश्वर झूलेलाल महादेव मंदिर, पटेल नगर में हुई घटना में 36 लोगों की जान चली गई थी। इंदौर हाईकोर्ट में लगी एक जनहित याचिका में इस घटना को प्राकृतिक आपदा न मानकर अफसरों की लापरवाही और भ्रष्टाचार से हुआ हादसा बताते हुए दोषी अफसरों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई है।

सीबीआई जांच की मांग

मामले में हाईकोर्ट एडवोकेट चंचल गुप्ता ने यह याचिका दाखिल की है। जिसमें राजेन्द्र सिंह अटल याचिकाकर्ता हैं। उक्त याचिका में प्रदेश के मुख्य सचिव, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, निगम कमिश्नर, सीबीआई को पक्षकार बनाया गया है। इस याचिका में मृतकों की उम्र, आमदनी व परिजनों की निर्भरता के आधार पर उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। साथ ही सीबीआई से पूरे हादसे की जांच कराई जानें की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें:ग्वालियर में ओबीसी महासभा ने जेपी नड्डा को भेजा नोटिस, कहा- आपने ओबीसी समाज का अपमान किया है, माफी मांगें