Itarsi: मध्यप्रदेश के इटारसी से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आ रही है। जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई है। आपको बता दें कि इटारसी में मंगलवार रात यशवंतपुर से गोरखपुर जा रही यशवंपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन की जाली में इंसान की जली हुई खोपड़ी मिली है।
जिस दौरान ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलकर्मियों ने सिर को बाहर निकाल लिया है। बरामद खोपड़ी महिला की है या पुरुष की, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। जीआरपी ने यशवंतपुर से इटारसी के बीच पड़ने वाले धर्मावरम, रायचूर, सिकंदरबाद स्टेशन, काजीपेठ स्टेशन, बल्लारशाह स्टेशन, नागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर हुए अज्ञात मर्ग को लेकर सूचना भेजी है।
यह भी पढे: Petrol Diesel Price: एमपी में आज ये है पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें आज के पेट्रोल-डीजल के दाम
जांच अधिकारीयों का कहना है कि संभवत: ट्रैक पर पड़े किसी शव की खोपड़ी इंजन में फंस गई है। यह भी आशंका है कि हत्या कर मुंडी को तो ट्रैक पर फेंक दिया गया हो, जो इंजन में फंस गया हो। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच करते हुए शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर मंगलवार रात 9 बजे गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस आई थी। इस ट्रेन के इंजन की जाली में अज्ञात व्यक्ति का सिर फंसे होने की सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गई।जिसके चलते अधीकारी मौके पर पहुंचे। इस घटनाक्रम के चलते ट्रेन करीब एक घंटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। रेलवे ने अज्ञात अधजले सिर को जीआरपी के हवाले किया है। सिर किसका है, कहा से इंजन में फंसा था, शरीर का बाकी हिस्सा कहां हैं, इसकी जांच जीआरपी पुलिस कर रही है।