Jabalpur Municipal Corporation: मध्यप्रदेश के जबलपुर नगर निगम के टैंकर शाखा की अव्यवस्था से लोगों की जान खतरे में पड़ने का मामला सामने आया। क्योंकि कई इलाको में पानी पहुंचाने वाले टैंकरों को नाबालिग भी चला रहे हैं। जिस कड़ी में शनिवार की सुबह पर्यटन चौक में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जिन्होंने राहगीरों की बस जान ही निकाल दी थी।
यह भी पढ़े: MP: जनवरी में 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, देखिए- बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट
जानकारी मिली है, कि टैंकर एक नाबालिग अंधाधुंध तरीके से भगा रहा था। रफ्तार इतनी तेज थी कुछ राहगीर उससे भिड़ते-भिड़ते बच गए। बताया जा रहा है, कि नगर निगम के टैंकर के चालक ने टैंकर की स्टेयरिंग नाबालिग के हाथों में थमा दीया था।
नगर निगम के टैंकर शाखा की लापरवाही यही खत्म नहीं हुई। हद तो तब हो गई। जब नगर निगम के टैंकर को राहगीरों ने टैंकर का पीछा कर उसे रोक, और पूछा तो नाबालिग का कहना था कि टैंकर चालक ने उसे टैंकर चलाने के लिए दिया है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था। जिसके चलते नागरिक गुस्से में आ गए, और उन्होंने इस लापरवाही की शिकायत नगर निगम में दी। पर अफसोस की बात है, की कोई अधिकारी, कर्मचारी नहीं आया।