India News MP (इंडिया न्यूज़),Jabalpur News: जबलपुर में तीन महीने पहले बने डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल की छत का हिस्सा बहुत हल्की सी बारिश में देखते ही देखते ढह गया। यह हादसा जब हुआ उस वक्त वहां एक कार खड़ी थी जिसके ऊपर छज्जे का मलबा गिर गया। गनीमत यह रही की हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्तिथि को संभाल लिया। सीएम मोहन यादव ने कल ही इसका नाम बदलने का ऐलान किया था।
हादसे के समय वहाँ एक कार खड़ी थी। छत, टर्मिनल के नीचे खड़ी कार पर गिरी लेकिन उस समय कोई कार में नहीं था। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नही है। वहीं कार का ऊपरी हिस्सा नष्ट हो गया, कार बीच से भी टूट गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
Also Read: Droupadi Murmu: राष्ट्रपति ने की किसानों के लिए बड़ी घोषणा, शिवराज सिंह ने बजाई तालियां
जानकारी दे दें की इस टर्मिनल का निर्माण अत्याधुनिक तरीके से पूरे 412 करोड़ की लागत से किया गया है। इस टर्मिनल में ऑटोमैटिक चेक इन काउंटर्स, एस्केलेटर लिफ्ट, बैगेज स्कैनर, चाइल्ड केयर यूनिट, सिक्योरिटी होल्ड एरिया और एयरोब्रिज जैसी तमाम सुविधाएं दी गई हैं। पीक आवरस् के दौरान लगभग 500 यात्रियों को सुविधा देने के हिसाब से इसका निर्माण किया गया है।
डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण कार्य मार्च में ही पूरा हुआ था। इतनी जल्दी और पहली ही बारिश में टर्मिनल की छत का गिरना निर्माण कार्य में धांधली के संकेत दे रहा है। इस एयरपोर्ट के कायाकल्प में टैक्सपेयर्स के करोड़ों रुपए लगे है । ऐसे में मामूली सी बारिश में इसकी छत का गिरना इसके निर्माण की गुणवत्ता पर बड़े सवाल उठा रहा है।
Also Read: