Jabalpur Smart City Project: जबलपुर शहर में ही जल्द ही तीसरी और बड़ी पार्किंग बनने वाली है। राइट टाउन स्टेडियम परिसर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पहले चरण में तैयार हो चुके मल्टी स्पोर्टस काम्पलेक्स के पास ही दूसरे चरण में 26 हजार वर्गफीट क्षेत्र में तीन मंजिला पार्किंग बनाई जा रही है। जिसमें 310 कारें व 100 दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। पार्किंग के लिए बेस स्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि पार्किंग मई 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगी।
पार्किंग बन जाने से सभी को फायदा-
.स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहनाहै तीन मंजिला पार्किंग बन जाने के बाद मल्टीस्पोर्टस काम्पलेक्स आने वाले खिलाड़ियों व दर्शकों को वाहन पार्क में परेशानी नहीं होगी। .राइट टाउन बाजार क्षेत्र में आने वाले नागरिक भी अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। इससे सड़क पर वाहन नजर नहीं आएंगे यातायात व्यवस्था भी बनी रहेगी। .पार्किंग मेंटनेंस फ्री रहेगी। .310 वाहन खड़े हो पाएंगे .110 कारें ग्राउंड फ्लोर में खड़ी हो पाएंगी .75 कारें पहली मंजिल में खड़ी की जा सकेंगी .75 कारें दूसरी मंजिल पर खड़ी करने की व्यवस्था होगी
35 करोड़ का है निर्माण कार्य
– पहले चरण में खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक खेल सुविधाओं से लैस 900 दर्शक क्षमता वाला मल्टी स्पोटर्स काम्पलेक्स बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के इनडोर खेल हो सकेंगे।
– दूसरे चरण में खेल मैदान परिसर में 400 और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं के लिए रनिंग ट्रैक, गोला फेंक, भाला फेंक आदि राष्ट्रीय के आउटडोर खेल के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है।
– 70 से 80 क्षमता का छात्रावास भी बनाया जा रहा है। जिसमें खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए आने वाले खिलाड़ी रूक सके। पास ही 300 कार क्षमता की पार्किंग बनाई जा रही है।