India News MP ( इंडिया न्यूज ), Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का महत्व सनातन धर्म और ओडिशा ही नहीं बल्कि पूरे भारत में है। इस समय पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा चल रही है, लेकिन मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में भी जगन्नाथ स्वामी की यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा पिछले 2 सदियों यानि कि 200 सालों से निकाली जा रही है। इस यात्रा में भी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है। बेगमगंज में पुरी की रथ यात्रा की तर्ज पर ही रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है।
मध्य प्रदेश के श्री जगदीश मंदिर से पुरी की रथ यात्रा के तर्ज पर ही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलती है। सनातन धर्म की सम्पूर्ण विधियों से भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की जाती है। उसके बाद हजारों भक्तों की उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ के साथ उनके ज्येष्ठ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य यात्रा निकाली जाती है।
आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को जगन्नाथ स्वामी अपने भाई व बहन के साथ नंदीघोष, तालध्वज और दर्पदलव नामक रथों पर सवार होकर भक्तों के बीच जाते हैं। इस यात्रा की शुरुआत हो गई है और सोमवार तक भगवान अपने घर को लौट आएंगे।
Also Read- MP News: गेहूं की खरीद में गिरावट, सरकार ने बताया ये कारण
भगवान की इस यात्रा में करीब 200 गांवों से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे । भक्तों का जत्था ध्वजा-पताका के साथ भगवान जगन्नाथ का जयघोष करते हुए यात्रा में शामिल हुआ। रथ यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पर आरती उतारी गई साथ ही पुष्प वर्षा भी की गई। रथ के पीछे भारी मात्रा में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ कीर्तन करते हुए जा रहे थे।
Also Read- MP Encroachment Case: इंदौर में अतिक्रमण हटाने गई निगम टीम पर हमला, 6 पर FIR