India News (इंडिया न्यूज़), Jan akrosh yaatra: मध्यप्रदेश की राजीनीति रफ्तार पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक की गई। जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा सात जन आक्रोश यात्राएं निकालने की योजना बनाई गई है। यह यात्रा 15 सितंबर से शुरु होगी। जिसमें कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार की नाकामियों, जन विरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार और घोटालों के मुद्दों को जनता के सामने रखा जाएगा। चुनाव अभियान समिति की दो घंटे की बैठक में तय किया गया कि यह सातों यात्राएं अलग-अलग संभाग से निकाली जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा की शुरुआत 15 सितंबर से किया जाना है। जिसके दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत पार्टी अन्य बड़े नेता बड़ी रैली और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कमलनाथ के घर पर की गई बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, कमलेश्वर पटेल, अजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, अरुण यादव, अजय सिंह समेत वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी और नेता मौजूद रहें।
बैठक के बाद कांतिलाल भूरिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया जारी है। जल्द ही प्रत्याशियों सूची जारी की जाएगी। वहीं उन्होंने बीजेपी के जन आर्शीवाद यात्रा पर हुए हमले को लेकर कहा कि अपने यात्रा पर खुद उन्होंने ही पथराव कराया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला अब भोपाल में ही रह कर पार्टी को एकजुट करने के साथ ही चुनावी रणनीति की मॉनीटरिंग करेंगे।
Also Read: