होम / Jan Ashirwad Yatra: 2 सितंबर से 24 सितंबर तक बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, 7 रथ बनकर तैयार

Jan Ashirwad Yatra: 2 सितंबर से 24 सितंबर तक बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, 7 रथ बनकर तैयार

• LAST UPDATED : August 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Jan Ashirwad Yatra: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब लगभग दो महीने का समय बचा है। जिसे लकेर तैयारी तेज हो गई है। तैयारी में तेजी लाते हुए भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा शुरुआत करने जा रही है। मिली जानकारी भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा 2 सितंबर से शुरु होने वालीहै। जिसके लिए 7 रथों को तैयार किया गया है। इन 7 रथों में से पांच रथों को यात्रा में शामिल किया जाएगा। वहीं दो रथ को विपरीत समय के लिए रखा जाएगा।

  • 22 दिन में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय होगा
  • एक यात्रा 40 विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगी

अलग-अलग क्षेत्रों से निकलेगी यात्रा

बता दें कि यह यात्रा 2 सितंबर से 24 सितंबर तक के लिए निकाली जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से 22 दिन में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय किया जाना है। इन पांचों जन आशीर्वाद यात्रा को अलग-अलग क्षेत्रों से निकाला जाएगा। चंबल में ग्वालियर शहर, महाकौशल में जबलपुर, मालवा में उज्जैन, खंडवा-रीवा से एक साथ निकाली जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा के समापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सम्मिलित होंगे ।

इन सभी यात्राओं का समापन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होना है। इस यात्रा की तैयारी बीजेपी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता व महापौर मालती राय द्वारा की जा रही है।

सभाओं का आयोजन

बता दें कि चुनाव में यात्राओं का काफी महत्व माना जाता है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी शिवराज सरकार द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई थी। हालांकि इसका कुछ खास प्रभाव देखने को नहीं मिला था। मिली जानकारी के मुताबिक एक यात्रा 40 विधानसभा क्षेत्र को कवर करने वाली है। जिसके दौरान प्रदेश में प्रतिदिन 5 बड़ी, 5 छोटी सभाएं आयोजित की जाएगी। साथ ही साथ 10 नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा।

Also Read: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री का बयान कहा-‘मैं भी तो आपके मुंह से सुन रहा हूं’