होम / सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में पदस्थ जवान की अचानक तबियत बिगड़ने से हुआ निधन ,जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचा पूरा पिछोर नगर

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में पदस्थ जवान की अचानक तबियत बिगड़ने से हुआ निधन ,जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचा पूरा पिछोर नगर

• LAST UPDATED : January 12, 2023

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में पदस्थ जवान की अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया। जवान को आज राजकीय सम्मान के साथ डबरा के पिछोर में सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान पूरा पिछोर नगर जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचा।

आपको बता दें कि मोहम्मद फारुख खान पुत्र सैनिक गफ्फार खान उम्र लगभग 55 वर्ष डबरा के पिछोर का निवासी था और कुछ समय पूर्व ही सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में पदस्थ हुए थे मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जब तक चिकित्सकों ने देखा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जवान के ड्यूटी पर तैनात होने के कारण उसे टेकनपुर में राजकीय सम्मान दिया गया तो आज उनके शव को लेकर अकादमी से बीएसएफ के जवान डबरा के पिछोर पहुंचे।

जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द ए ख़ाक किया गया। जवान की मौत की खबर सुनते ही पूरा पिछोर उनके घर पर पहुंच गया।देखते ही देखते लोगों की भीड़ की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई। ऐसा लग रहा था जैसे पूरा पिछोर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचा हों। जवान की मौत की सूचना पर पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन भी पहुंची और उन्होंने परिवार के बीच पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया।

Tags: