होम / Jitu Patwari: जीतू पटवारी का बड़ा बयान कहा मध्य प्रदेश में 50% कमीशन की सरकार

Jitu Patwari: जीतू पटवारी का बड़ा बयान कहा मध्य प्रदेश में 50% कमीशन की सरकार

• LAST UPDATED : May 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Jitu Patwari: पन्ना जिले में कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर मध्य प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार और तानाशाहों पर आरोप लगाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया है। इश प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं कुणाल चौधरी शामिल हुए है। नगर वासियों ने इनका जोरदार स्वागत किया है। जिसके बाद जनसभा भी आयोजित की गई।

  • कांग्रेसियों को दिया एकता का मंत्र
  • आदिवासियों का अपमानित कर रही है सरकार

कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में भी होगी जीत

इस द्वारान जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है। हम अपने 5 वादे निभाएंगे 500 में गैस की टंकी, बिजली के बिल कम और ऋण माफी जैसे मुद्दों को दोहराया है। वहीं भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 50 परसेंट कमीशन की सरकार चल रही है। हर जगह 50 परसेंट कमीशन लिया और खूब पैसा खाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक सभी लोग इस कमीशन के हिस्सेदार हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि हम ईमानदार और अच्छे प्रत्याशियों की तलाश कर रहें हैं और उन्हें ही टिकट देंगे । ये प्रत्याशि मध्यप्रदेश में 160 से अधिक सीटें जीतकर आएंगे। जिस तरह से कर्नाटक में सरकार गिराने वाली लोग पूरी तरह से हार गए हैं। वही हाल मध्यप्रदेश में होगा। जिसने गद्दारी की है उन्हें जनता सबक सिखा रही है।

Also Read: रजत जयंती समारोह का आयोजन, मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों से किया संवाद