इंडिया न्यूज़,भोपाल:
Jyotiraditya Scindia Reached Romania युद्ध प्रभावित यूक्रेन(ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों(indian students) को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रोमानिया(Romania) में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia )और रोमानिया के मेयर ()के बीच कहासुनी हो गई। यह टकराव छात्रों को सुविधा देने के मामले पर क्रेडिट (credit on the issue of facilitating the students)लेने के लिए हुआ है। कांग्रेस के मध्य प्रदेश के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा(Congress Madhya Pradesh spokesperson Narendra Saluja) ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि रोमानिया में भाजपा सरकार के मंत्री को रोमानिया के मेयर ने खरी खोटी सुना दी है।
Read More: Indian Student Killed in Russian Attack दूतावास ने कहा कीव छोड़ दें भारतीय नागरिक
क्यों हुआ टकराव प्रतिनिधियों के बीच टकराव
मामला दरअसल तब तूल पकड़ा जब भारतीय छात्रों को स्वदेश लेकर आने के लिए ज्योतिरादित्य रोमानिया पहुंचे। वहां सिंधिया ने जैसे ही मोदी सरकार का गुणगान शुरू किया तो रोमानिया के मेयर इस बात पर भड़क गए। इस दौरान मेयर ने सिंधिया को सुनाते हुए कहा कि छात्रों को असलियत बताएं। यहां इन्हें खाना हमने दिया, आश्रय हमने दिया और आप अपनी सरकार का गुणगान कर रहे हैं। इस बात पर भड़के सिंधिया ने कहा कि यह मैं तय करूंगा कि क्या बोलना है और क्या नहीं ।
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1499345789424119809?s=20&t=nFiDykkISrE5SS2cbDMIGA
Read More: Russia Gave Contract to Kill Volodomyr पुतिन की हिट लिस्ट में यूक्रेन के प्रमुख 23 लोग
कांग्रेस नेता का सिंधिया पर तंज
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है कि मंत्री महोदय बिना जहाज लिए ही भारतीयों को निकालने के लिए रोमानिया पहुंच गए हैं। बता दें कि सरकार ने चार मंत्रियों की अलग-अलग देशों में ड्यूटी लगाई है जो यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित लेकर आने का कार्य करेंगे। यह मंत्री यूके्रन के बॉर्डर पर रहते हुए वहां से भारतीयों को निकालने में सहयोग करेंगे और इन्हें फ्लाइट के जरिए भारत भेजेंगे।
Read More: Putin’s Master Plan छह मार्च तक यूक्रेन में कर देंगे जेलेंस्की का तख्ता पलट
Connect With Us : Twitter Facebook
(Jyotiraditya Scindia Reached Romania)