होम / ज्योतिरादित्य की जाट समाज को साधने की कोशिश! बोले- जाट और सिंधिया घराने का है खून का रिश्ता

ज्योतिरादित्य की जाट समाज को साधने की कोशिश! बोले- जाट और सिंधिया घराने का है खून का रिश्ता

• LAST UPDATED : May 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Jyotiraditya Scindia in Gwalior, भोपाल: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अभी 6 महीने बाकी है। लेकिन भाजपा कांग्रेस के बीच एक दूसरे पर तंज कसने का दौरा अभी भी जारी है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। ग्वालियर में आयोजित जाट सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही जाट और सिंधिया राजघराने के खून के रिश्ते के बारे में बताया।

बता दें कि सिंधिया ग्वालियर के डबरा में आयोजित जाट सम्मेलन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

जाट और सिंधिया का खून का रिश्ता

उन्होंने कहा कि गवालियर की राजकुमारी और धौलपुर के राजा का रिश्ता तय हुआ था। तब से जाट समाज और सिंधिया परिवार में खून का रिश्ता बन गया है।

विपक्ष पर साधा निशाना

सिंधिया ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज कसा और कहा कि चुनावी साल ह। ऐसे में कई विदेशी पक्षी आपकी जमीन पर आएंगे और अपने पंख फड़फड़ाएंगे। लेकिन हमें उनके बहकावे में नहीं आना। साथ ही साथ किसी और को भी बहकावे में नहीं आने देना। क्योंकि गवालियर का विकास आपके हाथ में है।

केंद्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां

विपक्ष कटने के बाद सिंधिया ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ग्वालियर विकास के पथ पर अग्रसित है। यहां पर 500 करोड़ रुपए की लागत से हवाई अड्डा बनया जा रहा है।

Also Read: कांग्रेस का विधानसभा के लिए प्लान, जानें किन बिंदुओं पर लड़ेगी चुनाव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox