India News (इंडिया न्यूज़), Jyotiraditya Scindia in Gwalior, भोपाल: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अभी 6 महीने बाकी है। लेकिन भाजपा कांग्रेस के बीच एक दूसरे पर तंज कसने का दौरा अभी भी जारी है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। ग्वालियर में आयोजित जाट सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही जाट और सिंधिया राजघराने के खून के रिश्ते के बारे में बताया।
बता दें कि सिंधिया ग्वालियर के डबरा में आयोजित जाट सम्मेलन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।
उन्होंने कहा कि गवालियर की राजकुमारी और धौलपुर के राजा का रिश्ता तय हुआ था। तब से जाट समाज और सिंधिया परिवार में खून का रिश्ता बन गया है।
सिंधिया ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज कसा और कहा कि चुनावी साल ह। ऐसे में कई विदेशी पक्षी आपकी जमीन पर आएंगे और अपने पंख फड़फड़ाएंगे। लेकिन हमें उनके बहकावे में नहीं आना। साथ ही साथ किसी और को भी बहकावे में नहीं आने देना। क्योंकि गवालियर का विकास आपके हाथ में है।
विपक्ष कटने के बाद सिंधिया ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ग्वालियर विकास के पथ पर अग्रसित है। यहां पर 500 करोड़ रुपए की लागत से हवाई अड्डा बनया जा रहा है।
Also Read: कांग्रेस का विधानसभा के लिए प्लान, जानें किन बिंदुओं पर लड़ेगी चुनाव
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…