India News(इंडिया न्यूज़),Jyotirditya Scindia on MP Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ये भी साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। क्या भाजपा इस बार भी सत्ता पर कायम रहेगी या फिर जनता कांग्रेस को मौका देगी? इन सारे सवालों से जूड़े जवाब तो मतपेटियों और EVM में कैद है। इसका खुलासा रविवार की दोपहर तक हो जाएगा। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा दावा किया है। सिंधिया का कहना है कि केवल 24 घंटे इंतजार करिए, सब कुछ साफ हो जाएगा। मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कल की काऊटिंग में बीजेपी को भगवान का आर्शीवाद मिलेगा और एमपी में बीजेपी की सरकार बनेगी। 24 घंटे इतंजार कीजिये, सबकुछ साफ हो जाएगा। जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा के चुनाव के लिए उन्होंने ऊर्जावान तरीके से प्रयास किया।
कांग्रेस भी एमपी में जीत का दावा कर रही है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया है कि 3 दिसंबर को सूर्योदय के साथ भाजपाई सत्ता के कुशासन का अंत हो जाएग औऱ कांग्रेस को 135 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज होगी। साथ ही पार्टी जनता को दिए हुए सभी वादें पूरा करेगी।
एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि एमपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि एमपी में बीजेपी को 165 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी, जबकि सीवोटर सर्वे की बात की जाएं तो BJP को 88 से 112 सीटें मिलती दिख रही है।
Also Read: COP28 Summit: PM मोदी के साथ फोटो शेयर कर मेलोनी बोलीं – अच्छा दोस्त
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…