India News (इंडिया न्यूज़), Kailash Vijayvargiya: मध्यप्रदेश की राजनीती दिन-प्रतिदिन गरमाती जा रही है। नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप भी शुरु हो गया है। बीते दिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था बीजेपी एमपी में नूंह जैसे दंगे करवाना चाहती है। जिसे लेकर बीजेपी नेता लगातार पलटवार कर रहें है। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश का विकास नहीं चाहते हैं।
साथ ही उन्हें तुष्टिकरण का मसीहा बताया है। कैलाश विजयवर्गीय द्वारा लगाए गए इस आरोप पर दिग्विजय सिंह का कहना है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा स्टैंड लेने में बिता दिया। साथ ही उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि हमें आइएसआई का एजेंट वो लोग बता रहें हैं, जो खुद उनसे पैसे लेते हैं।
दरअसल, बीते शनिवार को भोपाल के बीएसएस कॉलेज में आयोजित ‘विधिक विमर्श’ में दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि उन्हें अपने सूत्रों से पता चल रहा है कि मध्यप्रदेश में भी दंगा कराने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दंगा भड़क सकता है ठीक वैसे हीं जैसे हरियाणा के नूंह में भड़काया गया था।
जिसके बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी थी। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दिग्विजय सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस हमेशा अपने हार से पहले ही डर जाती है। जैसे हीं उन्हें संभावित हार दिखता है वो मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हैं, ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगातें हैं। जब इन चीजों से भी बात नहीं बनती तो सांप्रदायिक दंगे का सहारा लेने लगती है।
साथ ही सलूजा ने हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव बीजेपी जीत रही है। जनता का पूरा समर्थन बीजेपी के साथ है। वहीं कांग्रेस को संभावित हार दिखाई देने लगा है जिसकी वजह से वो बौखला गए हैं। इस बौखलाहट में आकर कुछ भी आरोप लगा रहे हैं। साथ हीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सांप्रदायिक माहौल खराब करने का काम हमेशा से कांग्रेस ने किया है।
Also Read: मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू