India News(इंडिया न्यूज़),Kailash Vijayvargiya: चार दिवसीय मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का कल वीरवार को आखिरी दिन था। विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती चर्चा में है। मुझे गर्व है कि पहले दिन की विधानसभा बहुत शांतिपूर्ण ढंग से चली। इस तरह से पहले कभी विधानसभा नहीं चली थी। कांग्रेस के कई विधायकों ने मुझसे कहा कि विधानसभा इस तरह से चलनी चाहिए, मैंने ऐसी विधानसभा चलते हुए कभी नहीं देखी है।’
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार पर व्यंग्य किया हमने भी उनपर कटाक्ष किया, लेकिन यह सब बहुत शांति से हुआ। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही की तारीफ के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने संसद में मचे बवाल पर भी अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि संसद में आंदोलन करने से इसकी खूबसूरती नहीं बढ़ती, इसकी खूबसूरती चर्चा करने से बढ़ती है। विरोध प्रदर्शन सड़कों पर होना चाहिए, लेकिन यह देखकर दुख होता है कि विपक्ष के लोग संसद के अंदर आंदोलन कर रहे हैं शायद उन्हें जो सजा मिली है उससे वह कुछ सीखें।
बता देें कि वीरवार को मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने हमला किया। विपक्ष ने सदन मे बीजेपी की लाड़ली बहना योजना को लेकर जमकर हंगामा किया। विपक्ष की ओर से विधायक रामनिवास रावत ने सवाल किया कि क्या पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार ने जो लाड़ली बहना योजना शुरू की थी वह आगे जारी रहेगी या नहीं? वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि हर गारंटी पूरी होगी।
ये भी पढ़ें :