India News (इंडिया न्यूज़), Congress 5 Promises to Farmers: एमपी में कांग्रेस की नजर अब किसानों पर है। जिसके चलते बुधवार 26 जुलाई को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर किसानों के हित में पांच बड़ी घोषणाएं कर दी है। कमलनाथ का कहना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी। तो किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा।
प्रदेश में काग्रस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किसानों के हित में पांच बड़ी घोषणाएं की है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हम कृर्षि न्याय योजना लाएंगे। पिछली सरकार में भी हमने किसानों का कर्जा माफ किया था। जिसके चलते इस बार भी सरकार आने पर हम किसानों की दूसरी-तीसरी किस्त कर्ज माफ करेंगे।
Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप, कहा- चारा घोटाले से बड़ा गोबर घोटाला