होम / कमलनाथ सॉफ्ट हिंदुत्तव की राह पर, बीजेपी को धवस्त करने के लिए बजरंग दल का कांग्रेस में विलय

कमलनाथ सॉफ्ट हिंदुत्तव की राह पर, बीजेपी को धवस्त करने के लिए बजरंग दल का कांग्रेस में विलय

• LAST UPDATED : June 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bajrang Sena Merge In Congress: , भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस पूरी सॉफ्ट हिंदुत्व के माध्यम से बीजेपी को शिकस्त देने के प्रयास में है। इस कड़ी में अब खबर आ रही है कि चुनाव से पहले( Bajrang Sena Merge In Congress) एमपी में बजरंग सेना का कांग्रेस में विलय हो गया है।

भगवा झंडा लहराते हुए सैकड़ों की संख्या में बजरंग सेना के सदस्य कमलनाथ भी मौजूदगी में कांग्रेस ऑफिस पहुंचे। साथ ही आधिकारिक रूप से कांग्रेस में विलय की घोषणा हो गई।

कमलनाथ को भेंट में मिला गदा और स्मृति चिन्ह

बता दें कि बजरंग सेना के अधिकारीयों ने कमलनाथ को गदा और स्मृति चिन्ह भेंट की है। साथ ही जय श्री राम के नारे साथ एमपी में बीजेपी को खत्म करने का संकल्प लिया है।

सत्ताधारी सरकार पर साधा निशाना

कमलनाथ ने बजरंग सेना का स्वागत करते हुए कहा कि शिवराज को अब बहनों, युवाओं और कर्मचारियों की याद आ रही है. अब तक वह 20 हजार से ज्यादा घोषणाएं कर चुके हैं। जिनका धरातल पर कोई ठिकाना नहीं, 18 साल की भाजपा सरकार के पापों का घड़ा भर चुका है। शिवराज अब जगह-जगह मशीनें चलाकर और नारियल फोड़ कर दोगुनी रफ्तार की झूठी घोषणाएं कर इस पाप को धोने का काम कर रहे हैं। अब उनके झूठ की यह मशीन नहीं चलने वाली, क्योंकि जनता अब उनकी झूठी सत्ता को खत्म करने का मन बना चुकी है।

क्या कहा बजरंग दल ने?

वहीं बजरंग सेना के पटेरिया ने कांग्रेस में विलय पर कहा कि हमने कमलनाथ की भावनाओं और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को अपनाया है। हम सभी विश्वास दिलाते हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भाजपा की छल-कपट, छल-कपट की सरकार को जमीन में गाड़कर कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

ये भी पढ़ें: srishti sehore borewell: बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, 25 फीट से खिसककर 110 फीट नीचे पहुंची!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube