होम / Kamal Nath: पूर्व CM कमलनाथ के घर पहुंची पुुलिस, इस मामले में होगी पूछताछ 

Kamal Nath: पूर्व CM कमलनाथ के घर पहुंची पुुलिस, इस मामले में होगी पूछताछ 

• LAST UPDATED : April 15, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Kamal Nath: आज सोमवार को पुलिस की एक टीम प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ (Kamal Nath) के छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित घर पर पूछताछ के लिए पहुंची। कमल नाथ के पीए आरके मिगलानी पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए 20 लाख रुपये की डील करने का आरोप लगा है। इसी सिलसिले में पुलिस पूछताछ के लिए कमलनाथ के घर पहुंची है।

साथ ही आपको बता दें कि तीन पुलिस स्टेशनों की संयुक्त टीम 8 से 10 गाड़ियों में कमलनाथ के शिकारपुर कमल कुंज आवास पर पहुंची है। अभी पुलिस ने इस मामले में कुछ कहने से मना कर दिया है।

वीडियो वायरल करने का लगा आरोप

इस लोकसभा चुनाव में कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। कुछ समय पहले बंटी साहू ने दिग्गज कांग्रेस नेता कमल नाथ के पीए और एक पत्रकार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फर्जी वीडियो वायरल किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने के लिए 20 लाख रुपये देने की भी बात हुई थी। विवेक बंटी साहू ने इससे जुड़ा एक कथित ऑडियो भी जारी करने का दावा किया था।

कड़ी कार्रवाई की मांग की

विवेक बंटी साहू ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनका फर्जी वीडियो AI और अन्य तकनीकों के माध्यम से बनाया गया था। यह वीडियो एक मोबाइल नंबर के जरिए लोगों को भेजा जा रहा था। यह वीडियो भ्रामक और गलत है। बंटी साहू ने अपनी शिकायत में कहा था कि ऐसा करके उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। बीजेपी प्रत्याशी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

यह बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उनके पीए से पूछताछ करना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 3 थानों की पुलिस टीम कांग्रेस नेता के घर पहुंची थी।

 

ये भी पढ़ें :

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT