India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महिने बचे है। जिसके चलते एमपी में राजनीतिक दलों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के एक बयान को लेकर जमकर निशाना साधा। दरअसल कमलनाथ ने प्रदेश के लोगों को उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में चल रहे दंगों का डर दिखाया था। जिस पर कमलाथ ने एक बयान दिया था। जिस पर भाजपा भड़क गई है। भाजपा प्रवक्ता ने बग्गा ने कहा, ‘दंगानाथ एमपी में मिजोरम का जिक्र बर्दाश्त नहीं है.” साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर दंगों की साजिश का आरोप भी लगाया।
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि 1984 में दंगे भड़काने वालों को कम से कम मध्य प्रदेश में दंगे की बात नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस के पास बच्चे नहीं हैं। इसलिए जनता को दंगे का डर दिखाया जा रहा है।
इससे पहले कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में मणिपुर दंगों का जिक्र किया था। नाथ ने कहा, ‘यह साजिश चल रही है। यह बांटने वाली राजनीति चल रही है। संविधान को गलत हाथों में जाने से रोकना है। नई पीढ़ी इंटरनेट से फिसल जाती है। उन्हें सामाजिक मूल्यों से जोड़ने की जरूरत है। कमलनाथ ने पटेल महाकुंभ में शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan) पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज का युवा काम चाहता है। मप्र में एक करोड़ बेरोजगार हैं। सीएम शिवराज का एक लाख रोजगार देने का दावा एक जुमला है।
बता दें कि पटेल महाकुंभ में कमलनाथ ने कहा था कि गांव के पटेलों का मानदेय कांग्रेस तय करने वाली है। पटेल का बेटा बनेगा पटेल। पटेलों को मानदेय देने की घोषणा की। शिवराज सरकार पर भड़के कमलनाथ ने कहा कि कर्ज लेकर कमीशनखोरी का काम चल रहा है. चुनाव तक न जाने और कितना कर्ज लेंगे। मप्र में कमीशन की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: कौन होगा सीएम फेस? जानें कांग्रेस के अंदर कमलनाथ के सीएम फेस को लेकर क्यों हो रहा है बवाल!