MP Poltices: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनवा होने वाले है। जिसके चलते पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से सवाल करते हुए नजर आ रहे है। तो वहीं कमलनाथ भी कम नहीं है। कमलनाथ भी लगातार शिवराज पर जोरदार हमलावार है।
जिसके चलते अब पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार देर शाम को लगातार ट्वीट कर किसानों के मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरा है।
कमलनाथ के शिवराज पर आरोप लगाए की किसानों को फसल बिक्री में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार का इस पर बिलकुल ध्यान नहीं है। कमलनाथ ने कहा की ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों की मदद करने के सिर्फ दावे मध्यप्रदेश सरकार कर रही है। वहीँ दूसरी ओर मंडी में किसान फसल की बिक्री भी नहीं कर पा रहे है।
कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा की ” शिवराज जी आप कहा करते थे कि किसान का गेहूं तो क्या, मिट्टी तक 2100 रुपए क्विंटल में बिकवा देंगे।लेकिन आज तो मध्य प्रदेश के किसानों से गेहूं और चना की फसल क्रय करने के मामले में आपकी सरकार का रवैया अत्यंत असंवेदनशील और किसान विरोधी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च को सरकार ने आदेश जारी कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद पर रोक लगा दी थी। जिससे बड़ी संख्या में मंडी पहुंचे किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। अब 28 मार्च को दोबारा खरीद शुरू करने का आदेश जारी किया गया है।”
ये भी पढ़ें :- “कांग्रेस के जेल भरो आंदोलन में पीएम की फोटो पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल”, दो कांग्रेसी गिरफ्तार!