India News (इंडिया न्यूज़), Kamal Nath on Bajrang Dal Ban, भोपाल:कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि जबलपुर की जो दुर्घटना है। जो बजरंग दल ने किया है। यह केवल गलत ही नहीं है। दुख की बात है क्योंकि इस प्रकार की चीजें करना यह सीमित नहीं रहती हैं। कल के बाद परसों भी आता है और बजरंग दल के नाम पर आप यह कर रहे हैं। आप लोग भगवान हनुमान का अपमान कर रहे हैं। यह आज किया गया है। तोड़फोड़ अपनी जगह है। पर आपने हनुमान जी का जो अपमान किया है। यह माफ नहीं किया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि जो भी नफरत की संस्थाएं हैं। समाज में विवाद पैदा करती हैं। इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है किसी को टारगेट नहीं किया जा रहा है। आगे उन्होंने अपने बजरंग दल को बैन किए जाने वाले बयान के बारे में कहा था कि बैन करने की बात तो उन्होंने कभी नही कही थी , उन्होंने उदाहरण दिया था की ये तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा है।
दरअसल जब मीडिया संवाददतओं ने कमलनाथ से पूछा कि मध्य प्रदेश के चुनावों में आने वाले कांग्रेस घोषणापत्र में भी बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात होगी? तो उन्होंने कहा, ‘नफरत फैलाने वाले संगठनों पर बैन की बात तो सुप्रीम कोर्ट ही करता है। इसमें नया क्या है?’
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: BJP के ये नेता कांग्रेस में होंगे शामिल? देखें लिस्ट