होम / ‘नहीं थम रहा कमलनाथ का शिवराज का वार’, एक बार फिर पूछा सवाल!

‘नहीं थम रहा कमलनाथ का शिवराज का वार’, एक बार फिर पूछा सवाल!

• LAST UPDATED : February 21, 2023

MP Election 2023: मध्यप्रदेश के वर्तमान और पुर्व मुख्यमंत्रीयों के बीच एक-दूसरे से सवाल करने सिलसिला लगातार जारी है। दोनों एक-दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जिसके चलते शिवराज सरकार लगातार कमलनाथ को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

जवाब दें वादा पूरा क्यों नहीं किया?– सीएम शिवराज

कमलनाथ जी ने वचनपत्र में वादा किया था कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे तथा उनको स्वरोजगार हेतु रियायती दरों पर बैंकों से ऋण उपलब्ध कराएंगे। जवाब दें वादा पूरा क्यों नहीं किया?

इससे पहले भी घेर चुके है सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी कमलनाथ को कई बार घेर चुके है। इससे पहले सिएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि एक और महाझूठ पत्र बनाने का अभियान कांग्रेस चला रही है। कांग्रेस और कमलनाथ जी ने माता-बहनों को वचन दिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन तथा उनका प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमलनाथ जी ने वचन पूरा नहीं किया। आगे उन्होंने कहा की कमलनाथ जी झूठी घोषणाएँ न करें, जनता को फिर से भ्रमित न करें। कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश की श्रमिक महिलाओं के लिए रैन बसेरा खोलने का वादा किया था, जबकि सवा साल में एक भी रैन बसेरा नहीं खुला। जनता पूछ रही है कि पुराने वचन पूरे क्यों नहीं किए?

ये भी पढ़े : शादी समारोह में धीरेन्द्र शास्त्री के भाई ने कट्टा लेकर किया बवाल, वीडियो वायरल!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube