होम / कमलनाथ का बड़ा बयान कहा-माफियाओं का केंद्र बना मध्यप्रदेश, शिवराज सरकार दें 18 सालों का हिसाब

कमलनाथ का बड़ा बयान कहा-माफियाओं का केंद्र बना मध्यप्रदेश, शिवराज सरकार दें 18 सालों का हिसाब

• LAST UPDATED : April 5, 2023

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होनें में अभी लगभग 7 महिने का वक्त है। इससे पहले सभी पार्टियां इलेक्शन मोड़ में आ चुकी है। आरोप-प्रत्यारोप का कार्यक्रम शुरु हो चुका है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी में चुनावी आम सभा करते हुए शिवराज सरकार पर हमला बोला है।

  • 18 साल का हिसाब दें सरकार
  • पिपरिया में 3चुनावो से भाजपा की जीत
  • किसानों के कर्ज करेंगे माफ

18 साल का हिसाब दें सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मै भी हिसाब देने के लिए तैयार हूं। लेकिन इससे पहले शिवराज सरकार अपने 18 सालों का हिसाब दें। आपने इन 18 सालों में जनता को क्या दिया है। मुझे तो यही पता है कि आपने महंगाई दी है। घर घर दारू दीया है। भर्ती घोटाला करके प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है।

पिपरिया में 3चुनावो से भाजपा की जीत

बता दें कि पिपरिया विधानसभा में लगातार 3 चुनावो से भाजपा को इस सीट पर जीत मिलती आ रही है। इस बार कांग्रेस इस विधानसभा छेत्र में जीत हासिल करने की रणनीति तैयार कर रही है। इसी रणनीति के तहत यहां कांग्रेस द्वारा विशाल आम सभा का आयोजन किया गया था।

किसानों के कर्ज करेंगे माफ

पिपरिया विधानसभा दौरे में पत्रकारों से बात चीत के दौरान कमलनाथ ने कहा कि हम आगे भी किसानों का कर्ज माफ करेंगे साथ ही साथ अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण का वचन भी पूरा करेंगे।

ये भी पढ़े- बीजेपी और मोदी जी की बैसाखियों के सहारे है गुलाम नबी आजाद: दिग्विजय सिंह