होम / राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक! कमलनाथ ने कहा कि राहुल को तत्काल पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक! कमलनाथ ने कहा कि राहुल को तत्काल पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए

• LAST UPDATED : January 28, 2023

भोपाल। Kamal Nath’s statement on lapse in security of Rahul Gandhi: जम्मू- कश्मीर के काजीगुंड में एंट्री के सिर्फ एक किलोमीटर बाद ही राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। यहां राहुल के सुरक्षा घेरे में भीड़ घुस गई।

राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई कमलनाथ का भी बयान सामने आया।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल। गांधी की सुरक्षा से पुलिस दल का हटाया जाना, उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा है। जम्मू-कश्मीर जैसे सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही अथवा गलती नहीं की जानी चाहिए। राहुल गांधी को तत्काल पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

इस मुद्दे पर गरम हुई सियासत

राहुल गांधी की सुरक्षा चूक को लेकर सियासत गरमा गई है। जिसके चलते मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है, कि मोदी सरकार की लापरवाही देखिए जम्मू और कश्मीर में आज भारत जुड़े यात्रा के दौरान श्री राहुल गांधी जी की सुरक्षा में चूक हुई पिछले 133 दिनों में इतनी बड़ी लापरवाही नहीं हुई मोदी जी यह है आपकी कानून व्यवस्था।

यह भी पढ़ें: एमपी के विदिशा से विशालकाय मगरमच्छ और अजगर बचाया गया

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox